Polycab Share Price Target 2026, 2027,2028,2029,2030,2035, 2040

आज हम ऐसे सेक्टर की ऐसी कंपनी की शेयर प्राइस टारगेट के बारे जानने वाले है जो इंडिया की ग्रोथ के साथ जुड़ी हुई हैं चाहे वो मैन्युफैक्चरिंग सैक्टर में ग्रोथ हो, रीयल एस्टेट सैक्टर हो, माइनिंग सैक्टर में हो, और गवर्नमेंट जिस पर ज़्यादा फॉक्स है वो रिन्यूएबल एनर्जी सैक्टर में भी ग्रोथ हो तो इस सैक्टर को ज्यादा फायदा होगा और उस सैक्टर का नाम है केबल और वायर सैक्टर और उस इंडस्ट्री कि कंपनी है Polycab।

तो सबसे पहले हम केबल और वायर इंडस्ट्री का मार्केट साइज जान लेते है की वो कितना बड़ा है, तो FY23 में केबल और वायर इंडस्ट्री मार्केट साइज करीब 247 बिलियन के आसपास का था जो ग्रो करके FY30 410 बिलियन के आसपास पोछ जाएगा उसका रीजन है की हरेक इंडस्ट्री में केबल और वायर की डिमांड काफी रहेने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Our Business

  • Polycab पिछले चालीस सालों से केबल और वायर इंडस्ट्री में बिजनेस करते आ रहा हैं इसके अलावा कंपनी FMEG (Fast Moving Electrical Goods) में भी बिजनेस करती है जिसमें इलेक्ट्रीक फैन, LED लाइट, स्विच, स्विचज गेर, सोलर प्रोडक्ट जैसे और भी प्रोडक्ट बनाने का काम कर रही है।

  • कंपनी वायर और केबल मैन्युफैक्चर में इंडियन मार्केट में लीडर है जिसका 25 – 26% का मार्केट शेयर है और उसका 3800+डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर्स नेटवर्क है और दो लाख से ज्यादा रीटेल आउट है जिसमें कंपनी का 86% रेवेन्यू वायर और केबल बिजनेस से 7% FMEG बिजनेस से और 5% दूसरे बिजनेस आता है।
  • गवर्नमेंट भी अपने बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा इन्वेस्टमेंट कर रही है FY18 में गवर्मेंट अपनी GDP का 1.4% इन्फ्रास्ट्रक्चर पे खर्च कर रही थी लेकिन अभी FY25 में गवर्नमेंट ने अपने बजट में अपनी GDP का 3.4% खर्च करने ऐलान किया है और ये काफी बड़ा नंबर है जिसे इस सैक्टर में काम करने वाली कंपनीओं काफी फायदा होगा।

Key Highlights Polycab Point

  • हाइ क्वालिटी वायर और केबल डिमांड
  • रूलर और विकसित शहर में कंपनी सप्लाई बढ़ाई 
  • कंपनी फोकस करे एक्सपोर्ट मार्केट पे।
  • गवर्नमेंट पावर सेक्टर और रिन्यूएबल एनर्जी ज्यादा फोकस कर रही हैं।
  • कंपनी अपने प्रॉफिट ग्रोथ नए और रेगूलर मार्केट से बढ़ाए।
  • न्यू टेक्नोलॉजी डेवलप करे प्रॉडक्ट प्रॉब्लम सॉल्यूशन के लिए।

Financial Performance for Polycab

  • पॉलिकैब का IPO 2019 में आय था तब से लेके आज तक कंपनी ने 600% रिटर्न जनरेट करके दिया और लास्ट एक साल में कंपनी 107%रिटर्न बनाके दिया है।
  • कंपनी अपना प्रॉफिट हर साल 30% एवरेज ग्रोथ से बढ़ा रही है जिसे कंपनी अपने इन्वेस्टर को एक हेल्थी डिविडेंट भी पे करते आ रही है। इसके अलाव और भी जानकारी आपको निचे दी गई है।

Polycab Share Price Target 2026

  • कंपनी वायर और केबल इंडस्ट्री में मार्केट लीडर है और अहि ग्रोथ आगे भी रहने वाली है तो इस हिसाबसे Polycab Share Price Target 2026 में ₹5300 से लेके ₹6000 तक हो सकती हैं।

Polycab Share Price Target 2027

  • कंपनी FMEG सेक्टर में अपने प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ाने पे फोकस कर रहा है ताकि कंपनी के रिवेन्यू में इसका हिस्सा बढ़े तो इस हिसाबसे Polycab Share Price Target 2027 में ₹6100 से लेके ₹7200 तक जा सकती है।

Polycab Share Price Target 2028

  • कंपनी का ज्याद रेवेन्यू इंडिया से ही आता है जिसमें केबल और वायर उसके मैंने रेवेन्यू सोर्स है अब कंपनी अपना फोकस  इंटरनेशनल मार्केट पर ज्यादा करेगी जिसे रिवेन्यू भी बढ़ेगा तो इस हिसाबसे Polycab Share Price Target 2028 में ₹7300 से लेके ₹8500 तक जाने का अनुमान है।

Polycab Share Price Target  2029

  • इंडिया मे गवर्नमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा ध्यान दे रही है अगर इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रो करेंगे तो वायर और केबल इंडस्ट्री भी ग्रो करेंगे और polycab भी इसकी इंडस्ट्री में काम कर रही तो उसकी ग्रोथ भी आने वाले टाइम होगी तो उस हिसाबसे Polycab Share Price Target 2029 में ₹8600 से लेके ₹9800 तक जानें अनुमान है।

Polycab Share Price Target 2030

  • कंपनी अपने प्रोडक्ट और मार्केट में अपनी पोजीशन को अच्छे बनाए रखने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल ज्यादा ध्यान दे रही ताकि हरे कस्टमर के पास Polycab के प्रोडक्ट पोछ सके और कंपनी ग्रोथ बढ़े तो उस हिसाब से Polycab Share Price Target 2030 में ₹9900 से लेके ₹11000 तक जानेका अनुमान है।

Polycab Share Price Target 2035

मार्केट और इकोनॉमी समय के साथ बदल ती रहती है उसी तरह कंपनी की ग्रोथ भी समय के साथ बदलती रहती और Polycab भी अपने सेक्टर में लीडर है और यही लीडरशिप को आगे भी रखेगी इस हिसाबसे Polycab Share Price Target 3035 में 14000 से लेके 16000 तक जा सकती हैं?

Polycab Share Price Target 2040

Polycab की स्ट्रोंग डिमांड है B2B ओर B2C मार्केट में जिसमें कंपनी का 87% रेवेन्यू डीलर नेटवर्क के आता है और इसी नेटवर्क को स्ट्रोंग करके कंपनी आगे बढ़ रही है तो इस हिसाबसे Polycab Share Price Target 2040 में 20000 से लेके 22000 तक जा सकती है।

Month Wise (Year 2040)Target Price
January₹20000
December₹22000

FAQs on Polycab  Share Price Target

Q.1: क्या पॉलीकैब एक अच्छा ब्रांड है?

Ans: पॉलीकैब भारत में एक अग्रणी वायर और केबल निर्माता है।

Q.2: पॉलीकैब की टैगलाइन क्या है?

Ans: “आइडियाज़. कनेक्टेड”

Q.3 :भारत में नंबर 1 वायर कंपनी कौन सी है?

Ans: पॉलीकैब वायर्स

Disclaimer: हम कोई SEBI Registered Advisors नहीं है  इस ब्लॉग में दी गय जानकारी हम अपनी नॉलेज और एक्सपर्ट एनालिसिस के हिसाब से देते हैं | किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आप अपनी खुद की एनालिसिस जरूर करें और इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले।




Leave a Comment