Top 5 Defence Stocks in India That Could Deliver Multibagger Returns

Top 5 Defence Stocks in India: अगर हम डिफेंस सेक्टर की बात करें, तो आज भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है जो डिफेंस क्षेत्र पर सबसे अधिक खर्च करता है। यही नहीं, भारत अब अपने डिफेंस प्रोडक्ट्स का 50% से अधिक एक्सपोर्ट करता है, और आने वाले वर्षों में यह आंकड़ा 99% तक पहुंचने की संभावना है।

कोई भी कंट्री कितनी मजबूत कितनी सक्षम है वो हमें उसके डिफेंस सेक्टर से ही मालूम पड़ जाता है और इंडिया के पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्मी है और इंडिया एक डेवलप इकोनॉमी है जिसकी आने वाले टाइम काफी ग्रोथ रहने वाली हैं जिसे डिफेंस सेक्टर भी ग्रो करेगा और इससे जुड़ी कंपनी भी ग्रो करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसे-जैसे सरकार “आत्मनिर्भर भारत” और “मेक इन इंडिया” जैसे अभियानों को आगे बढ़ा रही है, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट में शामिल कंपनियों के लिए यह एक सुनहरा मौका बन चुका है। इससे इन कंपनियों की ग्रोथ संभावनाएं भी तेज़ हो गई हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे भारत के Top 5 Defence Stocks के बारे में, जिनके शेयर भविष्य में शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं और जो भारत के डिफेंस सेक्टर की ग्रोथ का बड़ा हिस्सा बन सकती हैं।

Overview of the Defence Sector in India

  • डिफेंस सेक्टर का मतलब उन कंपनियों और संगठनों से है जो भारतीय सेना यानि नेवी, आर्मी और एयरफोर्स के लिए वेपन्स, एयरक्राफ्ट, सबमरीन, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन सिस्टम जैसे अत्याधुनिक उपकरण और तकनीक विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
  • यह पूरा सेक्टर मुख्य: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence – MoD) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अंतर्गत काम करता है।
  • भारत सरकार देश की सुरक्षा और टेक्नोलॉजिकल आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देते हुए, वर्ष 2024-25 (FY25) में डिफेंस सेक्टर के लिए ₹6.2 लाख करोड़ के ऐतिहासिक बजट की घोषणा कर चुकी है। यह न सिर्फ देश की सैन्य ताकत को बढ़ाएगा, बल्कि इससे जुड़ी कंपनियों और निवेशकों के लिए भी बड़े अवसर खुलेंगे।

भारत का डिफेंस सेक्टर मुख्यतः चार वर्टिकल्स में बंटा हुआ है, जिनके अंतर्गत अलग – अलग कंपनियाँ काम करती हैं:

  1. Aerospace & Defence – फाइटर जेट्स, ड्रोन, मिसाइल सिस्टम आदि का निर्माण
  2. Shipbuilding & Marine – वॉरशिप, सबमरीन और नेवल इक्विपमेंट का निर्माण
  3. Electronic Equipment – रेडार, कम्युनिकेशन सिस्टम, सिग्नलिंग और कंट्रोल सिस्टम
  4. Heavy Engineering – टैंक, बख्तरबंद वाहन, भारी मशीनरी व हथियार प्रणालियाँ

इन चारों श्रेणियों में कई कंपनियाँ कार्यरत हैं, लेकिन इस पोस्ट में हम उन पांच चुनिंदा Defence Stocks के बारे में बात करेंगे जो न केवल भारत की सैन्य ताकत को मजबूत बना रही हैं, बल्कि आने वाले समय में निवेश के लिहाज़ से भी काफी संभावनाएं रखती हैं।

Top 5 Defence Stocks In India

1) Hindustan Aeronautics Limited (HAL)

  • जब भी मैं डिफेंस सेक्टर में किसी स्टॉक पर नज़र डालता हूँ, तो सबसे पहला सवाल यही होता है,कंपनी के पास कुल कितने ऑर्डर हैं? यही बात मुझे कंपनी की ग्रोथ और फ्यूचर पोटेंशियल समझने में मदद करती है।
  • Hindustan Aeronautics Limited (HAL) इस मामले में सबसे भरोसेमंद नामों में से एक है। FY25 तक HAL के पास करीब ₹1.80 लाख करोड़ के ऑर्डर बुक हो चुके हैं, जो पिछले साल के ₹94,128 करोड़ की तुलना में लगभग दोगुना है। ये अब तक की सबसे बड़ी ऑर्डर बुकिंग मानी जा रही है, जो कंपनी की मजबूत पोजीशन और भरोसे को दर्शाती है।
  • HAL भारत की डिफेंस इंडस्ट्री की सबसे बड़ी और प्रमुख सरकारी कंपनियों में से एक है। यह कंपनी न केवल एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर बनाती है, बल्कि डिज़ाइन और डेवलपमेंट, सर्विसिंग, मेंटेनेंस, और एडवांस सिस्टम इंटीग्रेशन जैसे क्रिटिकल कामों में भी माहिर है।

Financial Health

  • कंपनी के पिछले तीन सालों का ROE 28.9% के आसपास का है।
  • कंपनी का PE Ratio देखे तो 40.1 के आसपास है जबकि इंडस्ट्री का PE Ratio 84.67 के आसपास का है।
  • कंपनी एक हेल्दी डिविडेंड पे करती आ रही है और उसका डिविडेंड हिल 0.76% के आसपास का है।

HAL Share Price Target 2025 – 2030

Year Minimum Price (Rs)Maximum Price (Rs)
202550006800
202660008000
2027750010,000
2028900012,000
202910,50013,500
203012,00015,000

2) Bharat Electronics Limited (BEL)

  • जब मैं किसी भी कंपनी में निवेश करने की सोचता हूँ, तो सबसे पहले यह समझना ज़रूरी होता है कि वो कंपनी असल में करती क्या है।
  • मैं जिस कंपनी की बात कर रहा हूँ, वह डिफेंस और नॉन-डिफेंस दोनों सेक्टर्स में काम करती है। लेकिन इसका फोकस मुख्य रूप से डिफेंस पर है, क्योंकि इसका लगभग 81% रेवेन्यू डिफेंस से आता है, जबकि बाकी 19% रेवेन्यू नॉन-डिफेंस से जनरेट होता है।

डिफेंस सेक्टर के लिए यह कंपनी कई क्रिटिकल टेक्नोलॉजी और सिस्टम बनाती है—जैसे:

  • रडार और फायर कंट्रोल सिस्टम
  • वेपन और एंटी-सबमरीन वारफेयर सिस्टम
  • कम्युनिकेशन और एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी
  • टैंक इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य डिफेंस-ग्रेड इलेक्ट्रॉनिक्स

वहीं नॉन-डिफेंस सेगमेंट में यह कंपनी भी कई इनोवेटिव क्षेत्रों में काम कर रही है, जैसे:

  • स्मार्ट सिटी सॉल्यूशन
  • साइबर सिक्योरिटी और हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी
  • सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद
  • जहां तक इसकी ऑर्डर बुक की बात है—FY25 तक कंपनी के पास ₹71,650 करोड़ के ऑर्डर्स पेंडिंग हैं, जो इसके सालाना रेवेन्यू से करीब तीन गुना ज्यादा है। इससे मुझे यह भरोसा होता है कि कंपनी के पास आने वाले सालों के लिए एक मजबूत और स्थिर ग्रोथ ट्रैक मौजूद है।

Financial Health

  • कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ की बात करे तो FY25 के Q4 में कंपनी ने ₹9149 करोड़ रेवेन्यू बनाया था जो इसके पिछले FY24 के Q4 ₹8564 करोड़ से 6.84% से ज्यादा है।
  • कंपनी के प्रॉफिटेबिलिटी या कहे EDITDA मार्जिन की तो वो 26% से बढ़कर 31% के आसपास की हो गई है।
  • कंपनी का PAT 18.39% से बढ़ा है।

BEL Share Price Target 2025 -2030

Year Minimum Price (Rs)Maximum Price (Rs)
2025390600
2026550900
20276501200
202810001500
202914501900
203018002500

3)  Mazagon Dock Shipbuilders

  • जब मैंने Mazagon Dock Shipbuilders को करीब से समझना शुरू किया, तो मुझे पता चला कि ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी वॉरशिप और सबमरीन मैन्युफैक्चरर है। यह भारतीय नेवी के लिए एडवांस डिफेंस प्लेटफॉर्म तैयार करने में अहम भूमिका निभा रही है — जिसमें स्टेट-ऑफ-द-आर्ट युद्धपोतों और अंडरवॉटर सबमरीन की डिजाइनिंग और निर्माण शामिल है।
  • अगर मैं इसके ऑर्डर बुक की बात करूं, तो FY25 तक कंपनी के पास ₹54,000 करोड़ से भी ज़्यादा के ऑर्डर्स मौजूद हैं। और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मानें, तो आने वाले समय में ये ऑर्डर और भी तेज़ी से बढ़ने वाले हैं, क्योंकि भारत नेवी को लगातार अपग्रेड कर रहा है और आत्मनिर्भर डिफेंस पर ज़ोर दे रहा है।
  • मुझे लगता है कि Mazagon Dock न सिर्फ स्ट्रैटजिकली महत्वपूर्ण है, बल्कि लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए भी एक सॉलिड ऑप्शन बनता जा रहा है।

Financial Health

  • कंपनी का पिछले तीन सालों का प्रॉफिट ग्रोथ देखे तो वह 57% के आसपास है पांच सालों का 38% और दस सालों का 17% के आसपास का है।
  • कंपनी का नेट प्रॉफिट FY24 में ₹1937 करोड़ का था जो 4.77% की ग्रोथ से FY25 में ₹2414 करोड़ का हो गया है।

Mazagon Dockyard Share Price Target 2025 -2030

Year Minimum Price (Rs)Maximum Price (Rs)
202523752865
202629184156
202742855485
202854857146
202972858246
2030834510000

4) Bharat Dynamics

  • जब मैंने Bharat Dynamics Limited (BDL) को एनालाइज़ किया, तो मुझे समझ में आया कि यह कंपनी भारत की मिसाइल मैन्युफैक्चरिंग में एक क्लियर लीडर है। इसका पूरा बिजनेस मॉडल एडवांस्ड मिसाइल सिस्टम डेवेलप करने पर आधारित है।

BDL मुख्य रूप से:

  • स्ट्रैटजिक और टैक्टिकल मिसाइल्स,
  • अंडरवॉटर वेपन सिस्टम,
  • मिसाइल लॉन्चर और सब-सिस्टम्स, बनाने का काम करती है।
  • यह एक सरकारी कंपनी है, जिसमें भारत सरकार की हिस्सेदारी करीब 74.93% है, यानी यह कंपनी पूरी तरह से नेशनल इंटरेस्ट के लिए काम कर रही है और सरकार का पूरा सपोर्ट इसके पीछे है।
  • अगर मैं ऑर्डर बुक की बात करूं, तो FY25 तक इसके पास पहले से ही लगभग ₹6,668 करोड़ के ऑर्डर थे। लेकिन हाल की जियो-पॉलिटिकल टेंशन और डिफेंस बजट में बढ़ोतरी के चलते कंपनी को हाल ही में लगभग ₹22,700 करोड़ के नए ऑर्डर्स मिले हैं। ये ऑर्डर लॉन्ग-टर्म डिलिवरी शेड्यूल के साथ हैं, जो कंपनी की फ्यूचर रेवेन्यू स्टेबिलिटी और ग्रोथ को मजबूत करते हैं।

Financial Health

  • कंपनी के रेवेन्यू की बात करे FY24 में ₹2,369.28 करोड़ का था जो 41.18% से बढ़ कर FY25 में  ₹3,345.05 करोड़ का हो गया है। 
  • कंपनी ने FY24 में  ₹161 करोड़ के एक्सपर्ट किए थे जो अभी FY25 में 640% से बढ़ कर  ₹1200 करोड़ तक पहुंच गई है।

Bharat Dynamics Share Price Target 2025 -2030

Year Minimum Price (Rs)Maximum Price (Rs)
202518002500
202623003000
202728003700
202835004500
202944005200
203051006500

5) Larsen & Toubro (L&T Defence)

  • जब मैंने इस कंपनी को देखा, तो सबसे पहले मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि यह एक प्राइवेट कंपनी होते हुए भी सीधे DRDO के अंतर्गत डिफेंस सेक्टर में काम करती है। इसका फोकस सिर्फ प्रोडक्ट बनाने तक सीमित नहीं है—बल्कि यह कंपनी डिज़ाइन से लेकर एडवांस इंजीनियरिंग सॉल्यूशन्स तक, डिफेंस के हर लेवल पर काम करती है।

कंपनी खास तौर पर इन सेक्टर में एक्टिव है:

  • वेपन सिस्टम
  • मिसाइल और स्पेस लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी
  • रडार सिस्टम्स और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सॉल्यूशन्स
  • इंजीनियरिंग सिस्टम और डिजाइन R&D सेंटर्स
  • इसका स्ट्रेंथ यह है कि यह सिर्फ डिफेंस ही नहीं, बल्कि कई अन्य टेक्नोलॉजी-ड्रिवन सेक्टर्स में भी काम कर रही है—जिससे इसका बिजनेस मॉडल काफी डायवर्सिफाइड हो जाता है।
  • जहां तक डिफेंस से जुड़े ऑर्डर्स की बात है, तो फिलहाल कंपनी के पास करीब ₹6,185 करोड़ के डिफेंस प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं। मुझे लगता है कि भारत की डिफेंस अपग्रेड नीति और DRDO के साथ इसकी क्लोज़ असोसिएशन को देखते हुए, ये ऑर्डर्स आने वाले समय में और भी तेज़ी से बढ़ सकते हैं।

Financial Health

  • कंपनी के रेवेन्यु की बात करे तो फ़ो FY24 में ₹14,043.8 करोड़ का था जो FY25 में 13.4% से बढ़ कर ₹15,930 करोड़ हो गया है। 
  • पिछले  पांच सालो में कंपनी 98.1% CAGR रिटर्न बनके दिया है। 
  • कंपनी का पीछे पांच सालो का ROE 24.9% और तीन सालो का 75% रहा है।

L&T Share Price Target 2025 -2030

Year Minimum Price (Rs)Maximum Price (Rs)
202536004248
2026 40594850
202746905580
202853206230
202961106800
203067108000

Conclusion

भारत का डिफेंस सेक्टर ना सिर्फ़ देश की सुरक्षा को मजबूत करता बल्कि इस सेक्टर में इनवेस्ट करने वाले इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न बनाने के मौका दे रही है जबसे भारत ने आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया को ज्यादा वर्चुव दिया है तब से डिफेंस जुडी काफी कंपनियों लाभ मिला है अगर आप भी मल्टीबैगर रिटर्न चाहते हे आपके पोर्टफोलियो में ये Top 5 company होनी चाहिए। यदि आप कम जोखिम के साथ लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन की योजना बना रहे हैं, तो भारत के डिफेंस क्षेत्र में इनवेस्ट एक रणनीतिक और समझदारी भरा कदम हो सकता है।

FAQs

1. भारत के टॉप 5 डिफेंस स्टॉक्स कौन से हैं?
👉 L&T Defence, BEL, HAL, Mazagon Dock, BDL

2. क्या डिफेंस स्टॉक्स लॉन्ग टर्म के लिए अच्छे हैं?
👉 हां, सरकार के सपोर्ट और ऑर्डर बुक की वजह से ये लॉन्ग टर्म के लिए मजबूत माने जाते हैं।

3. निवेश से पहले क्या देखना चाहिए?
👉 कंपनी की ऑर्डर बुक, फाइनेंशियल्स, सरकारी पॉलिसी और डिलीवरी रिकॉर्ड।

4. क्या इनमें रिस्क होता है?
👉 हां, लेकिन रिस्क कम होता है क्योंकि ये सेक्टर सरकार से जुड़ा होता है।

5. क्या ये कंपनियां डिविडेंड देती हैं?
👉 हां, BEL, HAL जैसी कंपनियां नियमित डिविडेंड देती हैं।

6. कहां से खरीदें?
👉 NSE/BSE पर अपने डीमैट अकाउंट से।

7. क्या विदेशी निवेश की अनुमति है?
👉 हां, डिफेंस सेक्टर में कुछ सीमा तक FDI की अनुमति है।

Disclaimer: हम कोई SEBI Registered Advisors नहीं है  इस ब्लॉग में दी गय जानकारी हम अपनी नॉलेज और एक्सपर्ट एनालिसिस के हिसाब से देते हैं | किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आप अपनी खुद की एनालिसिस जरूर करें और इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले।

Leave a Comment